Jackpot Fund Loan: इस लेख में जैकपोट फंड लोन एप के बारे में जानेंगे? जैसा कि हम लोग जानते हैं पैसे की जरूरत होने पर अधिकतर लोग लोन एप्स की ही तलाश करते हैं आज के ऑनलाइन डिजिटल दौर में लोन लेना काफी आसान हो गया है ऐसा ही एक नाम है Jackpot Fund Loan App दोस्तों जैकपोट फंड लोन एप ₹6000 से ₹80000 तक का पर्सनल लोन देने का दावा करता है जिसके लिए लोन अवधि 3 महीने से 12 महीने तक है लेकिन Jackpot Fund Loan App से लोन लेने के पश्चात सच्चाई कुछ अलग है अगर आप भी जैकपोट फंड एप से लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है
जैकपोट फंड क्या है
Jackpot Fund ऑनलाइन डिजिटल लोन प्लेटफार्म है जो अपने आप को RBI-registered NBFC Vaishali Securities Limited, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था के द्वारा 80 हजार तक का पर्सनल लोन जिसकी लोन अवधि 3 महीने से 12 महीने तक के लिए प्रदान करने का दावा करता है
Note:- लेकिन दोस्तों जैकपोट फंड लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के पश्चात हमें पता चलता है और कुछ लोगों को रिव्यू से भी हमें पता चलता है यह लोन एप्लीकेशन केवल ₹4000 का लोन 15 दिन के लिए ही प्रदान करेगा
Jackpot fund loan लेने के फायदे
- Jackpot Fund Loan App का उपयोग करके केवल 10 मिनट के अंदर धनराशि प्राप्त करना
- न्यूनतम दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी
- इनकम प्रूफ की कोई जरूरत नहीं
- लोन के लिए कोई गारेंटर की जरूरत नहीं
- अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी Jackpot Fund आपको लोन दे सकता है
- बिना सिबिल स्कोर जाँचे ही लोन लिया जा सकता है
जैकपोट फंड लोन लेने के नुकसान
कुछ उपयोगकर्ताओं का कहना है कि जैकपोट फंड लोन एप से लोन लेने से बचना चाहिए जो की जोखिम भरे स्टेप है
- जैकपोट फंड लोन एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है जिससे इसकी प्लेटफॉर्म नीतियों के अनुपालन पर सवाल उठाते हैं
- जैकपोट फंड लोन एप सिर्फ ₹4000 का लोन केवल 15 दिन के लिए ही प्रदान करेगा जबकि जैकपोट फंड के मुताबिक यह एप्लीकेशन ₹6000 से ₹80000 तक का लोन 3 महीने से 12 महीने तक के लिए देने के वादे करता है
- Jackpot Fund Loan App भले ही 365 दिन के लिए लोन अवधि का दावा करें लेकिन कुछ यूजर्स की शिकायत है आवेदन करने के पश्चात केवल 15 दिन के लिए ₹4000 का लोन आपको मिलेगा जो यूजर्स को अधिक ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के जाल में फसाते हैं
- Jackpot Fund Loan App का फर्जी होने का यह भी एक संकेत है क्योंकि यह लोन एप्लीकेशन बिना सिबिल स्कोर की जांच किए आपके लिए लोन देता है जबकि कोई भी आरबीआई पंजीकृत लोन एप ऐसा नहीं करेगा
- कुछ उपयोगकर्ताओं ने बताया है धमकी भरे कॉल उत्पीड़न सहित आक्रामक वसूली करने के रिपोर्ट की ह
जैकपोट फंड लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- किसी भी लोन एप से लोन लेते समय ऐप द्वारा मांगी गई अनुमतियों का ध्यान रखें
- यदि कोई भी लोन एप्लीकेशन कारण बताएं बिना ही आपके संपर्क संदेश या अन्य व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच करने का अनुरोध करता है तो ऐसे लोन एप से हमेशा सावधान रहे
- लोन एप्लीकेशन पर लोन आवेदन करने से पहले वैधता और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी जरूरी है
- लोन राशि बैंक खाते में वितरण होने से पहले शुल्क डिमांड करने वाले लोन एप से भी सावधान रहे
- यदि किसी लोन एप के चार्ज छुपे हुए हैं और संपर्क की जानकारी भी नहीं है तो ऐसे लोन एप्लीकेशन पर भी आवेदन न करें
- किसी भी लोन एप्लीकेशन का गूगल प्ले स्टोर से हटना यह भी एक संकेत है पर्सनल मोबाइल फोन में इस्तेमाल न करें
- हमेशा आरबीआई से पंजीकृत लोन एप से ही लोन के लिए आवेदन करें
Jackpot Fund Loan App Review
जैसा कि हमने इस लेख में जाना है Jackpot Fund Loan App के अनुसार यह लोन कंपनी आरबीआई से पंजीकृत होने का दावा करती है लेकिन यूजर्स की शिकायत और रिव्यूज से पता चलता है यह लोन एप्लीकेशन आरबीआई से पंजीकृत नहीं है जो कि यह लोन एप फर्जी है – क्योंकि दोस्तों जैकपोट फंड लोन एप दावा करता है 90 दिन से 365 दिन के लिए लोन अवधि ₹6000 से 80 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन देना जबकि इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के पश्चात ही मालूम होगा ₹4000 का लोन केवल 15 दिन के लिए अधिक ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के जाल में फसाते है
FAQ
Jackpot Fund Loan App Download कैसे करें
जैकपोट फंड लोन एप गूगल प्ले स्टोर पर है download कर सकते हैं
Jackpot Fund App से कितना लोन ले सकते हैं
जैकपोट फंड लोन एप के अनुसार यह लोन एप्लीकेशन ₹6000 से ₹80000 तक का लोन प्रदान करता है
अगर Jackpot Fund Loan App का भुगतान नहीं किया तो क्या होगा
जैकपोट फंड लोन भुगतान नहीं करने पर कुछ यूजर्स की शिकायतों से पता चलता है यह लोन कंपनी आपके कांटेक्ट नंबर और आपके कांटेक्ट लिस्ट पर कॉल करती है और भुगतान करने के लिए प्रताड़ित करती है
क्या Jackpot Fund Loan App आरबीआई से पंजीकृत है
जैकपोट फंड लोन एप अपने आप को RBI-registered NBFC Vaishali Securities Limited को एनबीएफसी बताते हैं जो की एक गैर बैंकिंग संस्था है

