बढ़ती हुई महंगाई के दौर में पैसे की जरूरत किसी को भी हो सकती है लेकिन आज के डिजिटल युग में पैसे की जरूरत को भी ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है पैसे की जरूरत होने पर आप घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं? पर्सनल लोन लेने के लिए इस लेख में एक ऐसे ही लोन प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जिसका नाम है Credit4sure Loan अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है इस लेख में Credit4sure Loan के बारे में जाने उसके बाद में लोन के लिए आवेदन करें
Credit4sure क्या है
Credit4sure Loan प्लेटफार्म है जो पार्टनर ( Mahavira Finlease Limited ) के द्वारा ₹5000 से 5 लख रुपए तक का पर्सनल लोन देने का दावा करता है यह अपने आप को भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा पंजीकृत होने का एनबीएफसी के द्वारा लोन प्रदान करने का दावा करता है
Note:- कुछ यूजर्स की शिकायत से पता चलता है Credit4sure Loan App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध न होना यह भी एक संदेहै पैदा करता है
Credit4sure क्या है
Credit4sure Loan प्लेटफार्म के द्वारा किए गए वादे और कुछ यूजर्स की शिकायत के माध्यम से पता चलता है यह लोन कंपनी पहली बार लोन आवेदन करने पर ₹2500 का लोन प्रदान करती है जिसमें से आपके बैंक खाते में ₹2000 आपको वितरण किए जाते हैं जिसकी लोन अवधि केवल 15 दिन के लिए दी जाती है 15 दिन के पश्चात भुगतान करने पर यह लोन राशि ₹2500 से बढ़कर 5000 कर दी जाती है इसी प्रकार से लेवल वाइस यह लोन आपको दिया जाता है हालांकि कंपनी अपने आप को आरबीआई से पंजीकृत होना और ₹500000 तक का लोन 365 दिन के लिए प्रदान करने का दावा करती है
Credit4sure Loan Example ₹10,000
अगर आपने Credit4sure Loan से ₹10000 का लोन लिया है जिसकी लोन अवधि 32 दिन के लिए दी जाएगी आपके बैंक खाते में 8167 दिए जाएंगे
- लोन राशि: ₹10000
- लोन अवधि: 32 दिन
- बैंक वितरण राशि: ₹8167
- प्रोसेसिंग फीस: ₹1500
- जीएसटी: ₹270
- लेट प्लेंटी: ₹200
- EMI schedule: 16 दिन
- EMI भुगतान: ₹5306
- कुल भुगतान राशि: ₹10,612
Credit4sure Loan के फायदे
- तुरंत लोन की स्वीकृति कुछ ही घंटे में पैसे बैंक खाते में आना
- Credit4sure Loan का दावा है कम से कम सिबिल स्कोर पर भी लोन दिया जाएगा
- Credit4sure Loan App पूरी तरीके से डिजिटल है ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- ₹5000 से 5 लाख तक का पर्सनल लोन न्यूनतम दस्तावेज से लिया जा सकता है जैसे कि – आधार कार्ड, पैन कार्ड, और सेल्फी
- 24 * 7 कभी भी कहीं से भी Credit4sure Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं
- Credit4sure Loan देने की सुविधा भारत भर में प्रदान करता है स्वरोजगार वेतन भोगी वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है
- Credit4sure Loan से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी गारंटी की जरूरत नहीं
Credit4sure Loan लेने के नुकसान
- कम लोन राशि कम लोन अवधि
- पहली बार में ₹2500 का लोन देना
- समय पर भुगतान ने करने पर धमकी भरे कॉल करना उत्पीड़न करना
- लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस लेना और कॉल करना
- कम लोन अमाउंट और कम लोन अवधि होने के बावजूद अन्य फीस चार्ज काटना
- लोन लेने की वजह से व्यक्ति हर महीने की शुरुआत से पैसों की कमी महसूस कर सकता है
- बिना काम से लोन लेना आपके लिए भारी हो सकता है
- कोई भी बड़ा खर्च करना या निवेश करना कठिन हो सकता है
- Credit4sure Loan के लिए सिर्फ इमरजेंसी में ही आवेदन करें बिना इमरजेंसी के लिए यह लोन आपको भारी हो सकता है
Credit4sure Loan Real Or Fake
दोस्तों यह लोन कंपनी के द्वारा किए गए वादे बिल्कुल गलत है जो कि कुछ यूजर की शिकायत से पता चलता है कि केवल 2500 का लोन 15 दिन के लिए ही दिए जाएगा 15 दिन पश्चात भुगतान करने पर यह लोन राशि बढ़ाकर 5000 कर दी जाएगी इसी क्रम से यह लोन आपको दिया जाएगा जो की 7000 10000 15000 जिसकी लोन अवधि मैक्सिमम 32 दिन के लिए दी जाती है
NOTE:- Credit4sure Loan App गूगल प्ले स्टोर पर भी नहीं है जिससे पता चलता है कि यह लोन कंपनी आरबीआई से पंजीकृत नहीं है
नोट:- यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है, इस कंपनी से लोन लेना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है अपनी ज़िम्मेदारी पर लोन ले

