Cholamandalam Vehicle Loan Details

Share with friends

Vehicle Loan Details: अगर आप किसी भी नए या पुराने व्हीकल पर लोन के लिए सोच रहे हैं तो Cholamandalam Vehicle Loan Details बेहतरीन विकल्प हो सकता है चोलामंडलम व्हीकल लोन लेने से पहले इसके बारे में डिटेल से जानना आपका कर्तव्य है पुराने व्हीकल के मूल्य का कितना प्रतिशत लोन पर कितना ब्याज दर हे, नए व्हीकल पर कितना ब्याज है, यह Cholamandalam Vehicle Loan Details जाने उसके बाद में ही व्हीकल लोन के लिए आवेदन करें

Cholamandalam finance vehicle loan details

चोलामंडलम क्या है

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है या चोलामंडलम एक प्रसिद्ध भारतीय गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं NBFC है  चोलामंडलम बैंक वर्तमान में कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है जिसमें कार लोन भी शामिल है चोलामंडलम वित्तीय क्षेत्र का एक जाना माना नाम है, जिसका भारत भर में भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करने का लंबा इतिहास रहा है

Cholamandalam Vehicle Loan Details

Cholamandalam Vehicle Loan Details के अंतर्गत, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप सभी आवश्यकताओं को समझें।

मुरुगप्पा समूह की वित्तीय शाखा चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस लिमिटेड चोला के देश भर में 779 कार्यालय है और यह नए और पुराने ऑटोमोबाइल दो पहिया वाहन आदि के लिए ऑटो लोन प्रदान करती है चोला फाइनेंस वेतन भोगी और स्वयं नियोजित को कम ब्याज दरों पर ऑटोमोबाइल्स लोन प्रदान करता है

Cholamandalam Vehicle Loan Details के अनुसार, यह लोन आपके नए या पुराने वाहनों के लिए लाभदायक हो सकता है।

SURYA LOAN इसे भी देखे

Cholamandalam Vehicle Loan Details

आप Cholamandalam Vehicle Loan Details के बारे में अधिक जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • लोन राशि: – 1 लाख से 20 लख रुपए तक
  • लोन अवधि: – 24 महीने से 48 महीने तक
  • वाहन मूल्य पर लोन: – वाहन की मूल्य का 90% तक
  • ब्याज दर: – 14% से 18% घटते हुए ब्याज दर में
  • प्रोसेसिंग फीस: – लोन राशि का 3% तक
  • फौजदारी शुल्क: – 6 महीने बाद 5%

चोलामंडलम व्हीकल लोन पात्रता

  • लोन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • लोन आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • लोन आवेदन कर्ता का सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए
  • स्वरोजगार या वेतन भोगी होना चाहिए

POCKET MITRA LOAN

चोलामंडलम व्हीकल लोन दस्तावेज

चोलामंडलम कार लोन के लिए दस्तावेज अलग-अलग हो सकते हैं स्वरोजगार या वेतन भोगी व्यक्ति के लिए

वेतन भोगी व्यक्ति

  • आवेदक केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड,
  • लोन आवेदक की पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
  • लोन आवेदक के पिछली 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आवेदक की आय की गणना के अनुसार पिछले तीन वर्ष का आइटीआर
  • आवेदक का पिछले दो वर्ष का फॉर्म 16
  • आवेदन की पिछले 2 वर्षों का 26AS
  • लोन के व्हीकल के RC
  • बीमा पर्ची
  • सभी चालू लोन का स्वीकृति पत्र
  • यदि आप मकान मालिक है तो बिल इलेक्ट्रिसिटी बिल या मकान किराए का है तो रेंट बिल

स्वरोजगार व्यक्ति

  • लोन आवेदक के केवाईसी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड,
  • लोन आवेदक की आय की गणना के अनुसार पिछले तीन वर्ष का ITR
  • लोन आवेदक की पिछले तीन वर्ष की ऑडिटेड बैलेंस शीट यदि उपलब्ध है तो
  • लोन आवेदन की पिछले तीन वर्ष की कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट यदि लागू हो तो
  • लोन आवेदक के पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बीमा पर्ची
  • यदि उपलब्ध हो तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन कार्ड
  • यदि लागू हो तो पिछले 12 महीने का जीएसटी रिटर्न
  • यदि मकान मालिक है तो इलेक्ट्रिसिटी बिल यदि मकान किराए का है तो रेंट बिल
  • सभी चालू लोन का स्वीकृति पत्र
  • यदि आवेदक कंपनी है तो निर्देशकों और शेयर धारकों की सूची या आवेदक साझेदारी फर्म है तो भागीदारों की सूची

चोलामंडलम व्हीकल लोन के लिए आवेदन कैसे करें

Cholamandalam Vehicle Loan Details में आवेदन प्रक्रिया को समझना आवश्यक है।

चोलामंडलम फाइनेंस से कार लोन आवेदन करने के लिए आप उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी शाखा या ब्रांच जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • चोलामंडलम फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर जाएं https://www.cholamandalam.com/avail-car-loans और क्लिक करें
  • लोन आवेदन पर क्लिक करें
  • कार और लोन चुने
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और सत्य पर प्रक्रिया पूरी करें

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • अपने नजदीकी चोलामंडलम फाइनेंस ब्रांच पर जाएं
  • वहां आपको लोन के लिए ऑफलाइन फॉर्म दिया जाएगा
  • लोन फॉर्म को भरें और जमा करें

Note:- यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है अधिक जानकारी के लिए चोलामंडलम बैंक कस्टमर केयर सर्विस से बात करें

FAQ

Cholamandalam Vehicle Loan Details जानने से पहले FAQ अनुभाग को देखना न भूलें।

चोलामंडलम फाइनेंस से व्हीकल लोन कितना ले सकते हैं

चोलामंडलम फाइनेंस से व्हीकल लोन के लिए न्यूनतम ₹100000 अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है यह लोन आवेदन करता के मासिक आय पर निर्भर करता है

यदि आप Cholamandalam Vehicle Loan Details के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।

चोलामंडलम व्हीकल लोन में यदि EMI चेक बाउंस हो जाए तो शुल्क क्या होगा

यदि EMI चेक बाउंस होता है तो चोलामंडलम ₹500 का जुर्माना लगा सकता है

Cholamandalam Vehicle Loan Details के अनुसार, यदि आप सही जानकारी प्रदान करते हैं, तो आपको लाभ मिल सकता है।

चोलामंडलम से व्हीकल लोन लेने से पहले EMI की गणना कैसे कर सकते हैं

चोलामंडलम व्हीकल लोन की ईएमआई गणना करने के लिए आप चोलामंडलम के वेब पेज EMI अनुमान का उपयोग कर सकते हैं

चोलामंडलम फाइनेंस पर व्हीकल लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं

चोलामंडलम व्हीकल लोन के लिए आप नजदीकी ब्रांच में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Cholamandalam Vehicle Loan Details की प्रक्रिया को समझने से आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

 

 

 

 

Leave a Comment

Index