Sarvatra Kash Pro Loan App

आज की बढ़ती हुई महंगाई के दौर में पैसे की जरूरत किसी को भी हो सकती है हम जानते हैं जब आपको तत्काल पैसे की जरूरत होती है लेकिन आप अपने किसी मित्र या फिर किसी रिश्तेदार से पैसे नहीं मांग सकते तो आप कैसा महसूस करते होंगे? और हम यह भी जानते हैं बैंक से लोन लेना कितना कठिन है क्योंकि इसकी प्रक्रिया बहुत लंबी है, ऐसे जरूरतमंद समय में Sarvatra Kash Pro Loan App आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है, क्योंकि Sarvatra Kash Pro Loan App गूगल प्ले स्टोर पर लचीले और लुभावने लोन देने के वादे करता है  अपने आप को Sarvatra Kash Pro Loan App आरबीआई से पंजीकृत लोन एप होने का दावा करता है अगर आप Sarvatra Kash Pro Loan App से लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है

Sarvatra Kash Pro Loan App

Sarvatra Kash Pro Loan App क्या है

Sarvatra Kash Pro Loan App: एक डिजिटल लोन प्लेटफार्म है जो ₹5000 से ₹80000 तक का लोन प्रदान करता है Sarvatra Kash Pro Loan App का दावा है यह RBI से लाइसेंस प्राप्त NBFC पार्टनर PKF Finance Limited के द्वारा लोन प्रदान करता है जिसकी लोन अवधि 92 दिनों से 365 दिनों के लिए दी जाती है

Note:- लेकिन कुछ यूजर की शिकायत और रिव्यू से पता चलता है यह लोन एप्लीकेशन केवल 15 दिन की लोन अवधि के साथ में ₹4000 का लोन प्रदान करता है

HOPE FUND LOAN इसे भी देखे

Sarvatra Kash Pro Loan App के फायदे

Sarvatra Kash Pro Loan App: खुद को एक ऐसे प्लेटफार्म के रूप में पेश करता है जो कम से कम दस्तावेज के साथ तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करता है

  • इमरजेंसी होने पर तुरंत लोन लेना
  • केवल पैन कार्ड, आधार कार्ड से लोन लेना
  • इनकम प्रूफ की कोई जरूरत नहीं
  • कोई गारंटी की जरूरत नहीं
  • Sarvatra Kash Pro Loan App का उपयोग करके केवल 10 मिनट के अंदर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
  • अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी सर्वत्र कैसे प्रो लोन दे सकता है

EARLY WAGES LOAN इसे भी देखे

Sarvatra Kash Pro Loan App के नुकसान

  • कुछ उपयोगकर्ताओं का कहना है कि Sarvatra Kash Pro Loan App से लोन लेने से बचना चाहिए जो की जोखिम भरे स्टेप्स हो सकते हैं
  • कुछ उपयोगकर्ताओं ने धमकी भरी कॉल उत्पीड़न सहित आक्रामक लोन वसूली की रिपोर्ट की
  • कुछ उपयोगकर्ता का ऐसा भी कहना है उन्होंने भुगतान व्यक्तिगत यूपीआई पते पर किया है जो एपरंपरागत है और भुगतान प्रक्रिया की व्यवस्था के बारे में चिंता पैदा करता है
  • Sarvatra Kash Pro Loan App सिर्फ ₹4000 का लोन केवल 15 दिन के लिए देता है जिसमें से प्रोसेसिंग फीस चार्ज काटने के बाद में 2600 आपके बैंक खाते में मिले हैं और भुगतान को 4200 का करना है  समय पर भुगतान न करने पर ₹1000 लगभग दैनिक जुर्माना भी जोड़ा जा सकता है
  • Sarvatra Kash Pro Loan App के अनुसार इन्होंने जो दावे किए हैं आरबीआई से पंजीकृत होना 10 मिनट में लोन प्रदान करना भारतीय रिजर्व बैंक के सभी नियमों का पालन करना लेकिन Sarvatra Kash Pro Loan App गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है जो एक संदेश पैदा करता है

Sarvatra Kash Loan Approval

Sarvatra Kash Pro Loan लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • किसी भी ऐप से लोन लेते समय लोन एप द्वारा मांगी गई अनुमतियों का ध्यान रखें
  • किसी भी लोन एप का गूगल प्ले स्टोर से हटाना एक संकेत है पर्सनल मोबाइल फोन में इस्तेमाल न करें
  • किसी भी लोन एप के छुपे हुए चार्ज और संपर्क की जानकारी ऐसे लोन एप से लोन ना ले
  • स्पष्ट कारण बताएं बिना संपर्क संदेश या अन्य व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच का अनुरोध करने वाले लोन एप से हमेशा सावधान रहें लोन आवेदन न करें
  • लोन एप्लीकेशन पर लोन आवेदन करने से पहले वैधता और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानना जरूरी है
  • लोन की राशि बैंक वितरण से पहले शुल्क मांगने वाले लोन एप से भी सावधान रहें
  • हमेशा आरबीआई से पंजीकृत लोन एप से ही लोन आवेदन करें

AMOUNT PRO LOAN इसे भी देखे

Sarvatra Kash Pro Loan App Real Or Fake

Sarvatra Kash Pro Loan App रियल ओर फेक की बात करें तो यह लोन खुद को एक ऐसे लोन प्लेटफार्म के रूप में पेश करता है जो कम से कम दस्तावेज पर तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करने का दावा करता है हालांकि Sarvatra Kash Pro Loan App के कई ऐसे लाल झंडा हैं जो बताते हैं कि उपयोगकर्ताओं को इन सेवाओं से जुड़ने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए

  1. जैसे कि गूगल प्ले स्टोर से हटाया जाना
  2. 62 दिन से 365 दिन की लोन अवधि का वादा करना और केवल 15 दिन के लिए लोन देना
  3. ₹80000 तक का लोन का वादा करना केवल ₹4000 का लोन देना
  4. समय पर भुगतान नहीं करने पर धमकी भरी कॉल करना
  5. Sarvatra Kash Pro Loan App कस्टमर सपोर्ट का विमोचन
  6. Sarvatra Kash Pro Loan App के संस्थापक या संचालक को के बारे में सत्यापन योग्य जानकारी का अभाव

DHANRISHI LOAN इसे भी देखे

Sarvatra Kash Pro Loan App Review

दोस्तों जैसा कि हमने इस लेख में जाना है Sarvatra Kash Pro Loan App के अनुसार यह लोन कंपनी RBI से पंजीकृत होने का दावा करती है लेकिन यूजर्स की शिकायत और रिव्यू से पता चलता है कि यह लोन प्लेटफार्म आरबीआई से पंजीकृत नहीं है जो की गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है यह भी आरबीआई से पंजीकृत ना होने का संकेत है कुछ उपयोगकर्ताओं की शिकायत है कि समय पर भुगतान न करने पर धमकी भरे कॉल करना केवल 15 दिन की लोन अवधि के साथ समय पर लोन का भुगतान नहीं करने पर ₹1000 तक का दैनिक जुर्माना जोड़ा गया है लेकिन पारदशिता की कमी और उपयोगकर्ताओं की शिकायत संभावित जोखिम का संकेत देती है

Note :- यह लोन वेबसाइट किसी भी प्रकार का लोन देने का और दिलाने का कोई भी दवा नहीं करती है आप अपनी जिम्मेवारी पर अपनी समझदारी से लोन दें इस लोन एप पर जोखिम भरे स्टेप हो सकते हैं

Leave a Comment