PocketMitra Loan: कई बार काफी लोगों का CIBIL SCORE बहुत ज्यादा खराब होने की वजह से पर्सनल लोन लेना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में अधिकतर लोग without cibil score loan app की तलाश करते हैं जहां से इमरजेंसी में लोन मिल सकें? तो दोस्तों ऐसे ही एक लोन एप के बारे में जानेंगे जिसका नाम है PocketMitra Loan App यह ₹20000 तक पर्सनल लोन प्रदान करता है जिसकी लोन अवधि 15 दिन के लिए दी जाती है अगर आप भी PocketMitra Loan लेने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है! PocketMitra Loan के लिए आवेदन करने से पहले यह लेख पढ़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है
PocketMitra क्या है
PocketMitra एक ऑनलाइन लोन एप है जो ग्राहकों के लिए ₹20000 तक पर्सनल लोन प्रदान करता है जिसकी लोन अवधि 15 दिन के लिए दी जाती है हालांकि पहली बार लोन आवेदन करने पर 1200 से 1500 रुपए का एक छोटा लोन केवल 15 दिन के लिए दिया जाता है! लेकिन Pocket Mitra Loan App आरबीआई से पंजीकृत नहीं है यह नॉन एनबीएफसी है
PocketMitra Loan App Real Or Fake
आज के डिजिटल दौर में लोन एप्स ने पैसे की जरूरत को काफी आसान बना दिया है लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर कुछ फर्जी लोन एप्स मार्केट में आ जाते हैं ऐसा ही एक नाम है Pocket Mitra Loan App जो अपने आपको एक भरोसेमंद और आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी पार्टनरशिप वाले ऐप बताते हैं लेकिन क्या यह सचमुच इतना भरोसेमंद है जितना यह है अपने आप में दावा करते हैं या फिर यह 15 दिन फर्जी लोन एप है जो लोगों को ठगने के लिए तैयार किए गए हैं इसकी सच्चाई को जानते हैं
PocketMitra Loan App – फर्जी होने के संकेत
- Pocket Mitra Loan App दावा करता है ₹1000 से ₹20000 तक का लोन प्रदान करते हैं जिसकी लोन अवधि 91 दिन से 365 दिन के लिए दी जाती है लेकिन दोस्तों कुछ यूजर्स की शिकायत और रिव्यू से पता चलता है यह लोन एप केवल ₹1000 से ₹1500 का लोन सिर्फ 15 दिन के लिए प्रदान करते हैं
- अगर 15 दिन के बाद में रीपेमेंट नहीं किया तो यह लोग हरेसमेंट करते हैं और आपकी कांटेक्ट लिस्ट पर कॉल करते हैं
- PocketMitra Loan App भले ही 91 दिन से 365 दिन लोन अवधि का दवा करें लेकिन कुछ यूजर्स के लोन आवेदन करने से पता चलता है केवल 15 दिन के लिए short term loan देने वाला लोन एप है जो यूजर्स को अधिक ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के जाल में फसाते हैं
- पॉकेट मित्र लोन एप फर्जी होने का एक यह भी संकेत है – कोई भी आरबीआई से पंजीकृत लोन एप बिना CIBIL SCORE जांच के लोन प्रदान नहीं करते हैं ऐसे में Pocket Mitra Loan App सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड, डिटेल से ही आपके लिए लोन प्रदान करता है और आप इनके जाल में फंस जाते हैं
Credit4sure Loan ₹10000 इसे भी देखें
PocketMitra Loan लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- किसी भी ऐप से लोन लेते समय लोन एप द्वारा मांगी गई अनुमतियों का हमेशा ध्यान रखें
- किसी भी लोन एप का गूगल प्ले स्टोर से हटाना एक संकेत है पर्सनल मोबाइल फोन में इस्तेमाल न करें
- लोन एप्लीकेशन पर लोन आवेदन करने से पहले वैधता और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी जरूरी है
- स्पष्ट कारण बताएं बिना संपर्क संदेश या अन्य व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच का अनुरोध करने वाले लोन एप से हमेशा सावधान रहे
- हमेशा आरबीआई से पंजीकृत लोन एप से ही लोन के लिए आवेदन करें
- लोन राशि बैंक खाते में वितरण होने से पहले शुल्क डिमांड करने वाले Loan App से हमेशा बचें
- किसी भी Loan App के छुपे हुए चार्ज और संपर्क की जानकारी ऐसे लोन एप से भी सावधान रहे
Pocket Mitra Loan Review
दोस्तों जैसा कि हमने इस लेख में जाना है Pocket Mitra Loan App के अनुसार यह लोन कंपनी आरबीआई से पंजीकृत होने का दावा करती है लेकिन यूजर्स की शिकायत और रिव्यू से पता चलता है कि यह लोन आरबीआई से पंजीकृत नहीं है जो की फर्जी लोन एप है क्योंकि दोस्तों यह लोन कंपनी दावा करती हैं 91 दिन से 365 दिन की अवधि के साथ ₹20000 का लोन प्रदान करने की लेकिन यह अपने वादे के मुताबिक गलत है जो सिर्फ 1000 से ₹1500 का लोन केवल 15 दिन के लिए प्रदान करती है जिसमें अधिक प्रोसेसिंग फीस चार्ज काटने के साथ लोगों को जाल में फसाने का काम करती है
FAQ
1. PocketMitra Loan App डाउनलोड कैसे करें
PocketMitra Loan App गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है Download कर सकते हैं
2. PocketMitra Loan App से कितना लोन ले सकते हैं
पॉकेट मित्र लोन एप के अनुसार यह ₹20000 का लोन प्रदान करता है
3. PocketMitra Loan रीपेमेंट नहीं किया तो क्या होगा
PocketMitra Loan रीपेमेंट नहीं किया तो कुछ यूजर्स की शिकायतों से पता चलता है यह लोन कंपनी आपके कांटेक्ट नंबर और आपकी कांटेक्ट लिस्ट पर कॉल कर सकती है
Note:- यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है अगर लोन के लिए आवेदन करते हैं अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें

