HOPE FUND LOAN APP

कई बार काफी लोगों का सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा खराब हो जाता है सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से या फिर इनकम प्रूफ ना होने की वजह से काफी लोगों को पर्सनल लोन लेना मुश्किल हो जाता है कम सिबिल स्कोर और बिना इनकम प्रूफ के अगर लोन लेने की सोच रहे हैं तो Hope Fund Loan App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है Hope Fund Loan App एक ऐसा लोन प्लेटफार्म है जो बिना इनकम प्रूफ कम सिबिल स्कोर पर भी एक छोटा लोन दे सकता है अगर आप भी छोटा लोन की तलाश में है Hope Fund से लोन लेने की सोच रहे हैं तो एक बार उसका विश्लेषण करना अनिवार्य है

Hope fund Loan App

होप फंड क्या है

Hope Fund Loan App ऑनलाइन डिजिटल लोन प्लेटफार्म है जो NBFC (VAISHALI SECURITIES LIMITED) सिक्योरिटी लिमिटेड गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था के द्वारा 80000 तक का लोन प्रदान करता है  लेकिन यह एक गैर बैंकिंग संस्था है जो भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा पंजीकृत नहीं है

Hope fund Loan Review

Note:- लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है Hope Fund Loan App गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है जो कि आरबीआई से पंजीकृत नहीं है और कुछ यूजर्स की शिकायत है Hope Fund Loan App सिर्फ ₹4000 का लोन देता है जिसकी लोन अवधि केवल 15 दिन के लिए दी जाती है

Hope Fund Loan App Review: Really Or fake

आज के डिजिटल दौर में लोन एप्स ने पैसे की जरूरत को आसान बना दिया है लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर कुछ फर्जी एप्स भी मार्केट में घुस आए हैं ऐसा ही एक नाम है Hope Fund Loan App जो अपने आप को एक भरोसेमंद और आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी पार्टनरशिप वाले ऐप बताते हैं लेकिन क्या यह सच मुझे इतना भरोसमंद है जितना यह दावा करता है या फिर यह 15 दिन क्या फर्जी लोन एप है जो लोगों को ठगने के लिए तैयार किया गया है इसकी सच्चाई को जानते हैं

Hope Fund फर्जी होने के संकेत

  • दोस्तों Hope Fund Loan App अभी गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है यह भी एक संकेत है कि यह लोन एप आरबीआई से पंजीकृत नहीं है
  • Hope Fund Loan App के रिव्यूज और कुछ यूजर्स की शिकायतों से पता चलता है कि यह 15 दिन के लिए लोन देने वाली कंपनी है 15 दिन के लिए सिर्फ ₹4000 का लोन देगा ना की ₹80000 का लोन
  • 15 दिन का लोन ट्रैप अगर 15 दिन से पहले लोन को रीपेमेंट नहीं किया तो यह लोग हरासमेंट करते हैं कांटेक्ट लिस्ट पर कॉल करते हैं
  • Hope Fund भले ही तीन से 12 महीने की लोन अवधि का दवा करें लेकिन के यूजर्स की शिकायत और ऑनलाइन रिव्यू से पता चलता है कि यह 15 दिन का ही शॉर्ट टर्म लोन एप है अक्सर लोगों को कम समय में भारी ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के जाल में फसाते हैं अगर यह सच है तो इसका डिस्क्रिप्शन भ्रामक है जो अपने आप में एक बड़ा लाल झंडा है
  • आरबीआई के नियमों के मुताबिक कोई भी nbfc या लोन कम्पनी बिना क्रेडिट स्कोर की जांच किय लोन नहीं दे सकता
  • Hope Fund अगर यूजर्स के कांटेक्ट लिस्ट और फोटोस तक पहुंचता है तो यह भी डाटा प्राइवेसी नियमों का भी उल्लंघन है

imb fund loan इसे भी देखे

लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • किसी भी ऐप से लोन लेते समय लोन एप द्वारा मांगी गई अनुमतियों का ध्यान रखें
  • किसी भी लोन एप का गूगल प्ले स्टोर से हटाना एक संकेत है पर्सनल मोबाइल फोन में इस्तेमाल न करें
  • लोन एप्लीकेशन पर लोन आवेदन करने से पहले वैधता और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी जरूर जाने
  • स्पष्ट कारण बताएं बिना संपर्क संदेश या अन्य व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच का अनुरोध करने वाले लोन एप से सावधान रहे
  • हमेशा आरबीआई से पंजीकृत लोन एप से ही लोन के लिए आवेदन करें
  • लोन अवधि लोन भुगतान EMI शेड्यूल को समझने के बाद लोन ले
  • लोन राशि बैंक खाते में वितरण होने से पहले शुल्क डिमांड करने वाले लोन एप से सावधान रहे
  • किसी भी लोन एप के छुपे हुए चार्ज और संपर्क की जानकारी ऐसे लोन एप से भी सावधान रहे

sarvatra kash loan इसे भी देखे

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने इस लेख में जाना है Hope Fund Loan App के अनुसार यह लोन कंपनी आरबीआई से पंजीकृत होने का दावा करती है लेकिन यूजर्स की शिकायत और रिव्यू से पता चलता है कि यह लोन प्लेटफार्म आरबीआई से पंजीकृत नहीं है जो की गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है यह भी आरबीआई से पंजीकृत ना होने का संकेत है कुछ उपयोगकर्ताओं की शिकायत है कि समय पर भुगतान में करने पर धमकी भरे कॉल करना केवल 15 दिन की लोन अवधि के साथ समय पर लोन का भुगतान ने करने पर 1000 का दैनिक जुर्माना जोड़ गया है हालांकि लोन एप सुरक्षित एचटीटीपीएस HTTPS कनेक्शन और 128bit ssl इंक्रिप्शन का उपयोग करने का दावा करता है लेकिन प्रदर्शित की कमी और उपयोगकर्ताओं की शिकायत संभावित जोखिम का संकेत देती है

Leave a Comment